देवर ने मारी गोली, महिला की मौत

हरियाणा : सोनीपत में घरेलू कहासुनी के चलते पति ने पत्नी के सीने में गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर पड़ोस की महिला ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. फिर पुलिस और महिला के परिजनों को इस मामले की सूचना दी गई. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला को गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से थाना कलां का रहने वाला विजय उर्फ देवा अपनी पत्नी सोनिया (32) और चार बच्चों के साथ सोनीपत के गांधी नगर में किराए पर रहता है. देर रात वह घर आया तो किसी बात पर उसका पत्नी से विवाद हो गया. इसी दौरान विजय ने पत्नी सोनिया को सीने में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई।

घटना के बाद आरोपी हथियार लेकर फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी किराण्दार महिला उनके घर गई. सोनिया को खून से लथपथ हालत में देखकर उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इसकी सूचना मकान मालिक को दी। गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने सूचना मिलते ही घटनास्थल का जायजा लिया. महिला को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसकी मौत हो गई. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. महिला के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उधर, महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी सोनू उर्फ अजय के साथ हुई थी. सोनिया को अजय से तीन बच्चे हैं. सात साल पहले सड़क हादसे में अजय की मौत हो गई. सोनिया का घर बसाने के लिए उसकी शादी अजय के छोटे भाई विजय उर्फ देवा से कर दी गई. विजय से शादी के बाद उसे एक बेटी हुई. दोनों के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर अक्सर लड़ाई होती रहती थी. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि विजय उसे जान से ही मार डालेगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।