ईन दोनों ने चोरी की बस , फिर बेचने की फ़िराक में धरे गये

गरियाबंद / फिंगेश्वर। फिंगेश्वर नगर के समता क्लब के पास खड़ी की गई सिन्हा ट्रेवल्स की बस 23 से 24 फरवरी की दरमियानी रात चोरी कर ली गई।

24 फरवरी की सुबह ही उक्त बस के छुरा में दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई, और इसके बाद चोरों की भी शिनाख्त हो गई।

सोमवार 24 फरवरी 2025 को प्रार्थी रमन पटेल पिता बिशु पटेल उम्र 38 वर्ष साकिन फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद ने फिंगेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह लगातार पिछले 6 से 7 वर्षो से सिन्‍हा ट्रेवल्‍स की बस चलाते आ रहा है। रविवार 23 फरवरी 2025 को, बस त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में मतदान पार्टी ले जाने के लिये लगाई गई थी, सोमवार 24 फरवरी 2025 को मतदान पूर्ण होने के बाद , मतदान पार्टी को स्‍ट्रांग रूम नगर पंचायत फिंगेश्‍वर में पहुंचाने के पश्चात रात्रि करीबन 12:00 बजे, बस को चारों तरफ से बंद कर समता क्‍लब फिंगेश्‍वर के सामने खड़ी कर वह अपने घर जाकर सो गया।

सुबह 06 बजे वाहन मालिक ने फोन कर पुछा कि बस कहां है ?

चालक रमन पटेल ने बताया कि बस को फिंगेश्‍वर के समता क्‍लब के सामने लॉक कर खडा किया हूँ। तब बस मालिक इसे फोन से बताया कि बस क्रमांक CG 06 D 9611 का छुरा में एक्‍सीडेंट हो गया है, रमनपटेल ने जहां बस खड़ी की थी ,वहां जाकर देखा तो बस नही थी ।

अठारह लाख रूपये कीमती बस को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं वाहन मालिक व गवाहों से पुछताछ कर कथन लिया गया।

आरोपीगण की पता तलाश के दौरान पता चला कि आरोपी कृष्‍णा शर्मा एवं कृष्‍णा तारक दोनों मिलकर उक्‍त बस को चोरी कर ओडिसा ले जाकर खपाने की फिराक में थे।

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि बस को चोरी कर ले जाते समय ग्राम छुरा के एक नाली में घुस जाने के कारण बस को वही छोड़कर भाग गये और अपने अपने घरों में जाकर सो गये।

बस चोरी के आरोपियान

पुलिस के द्वारा आरोपीगण कृष्णा शर्मा पिता राजेश शर्मा उम्र 20 वर्ष, साथ ही कृष्णा तारक पिता संतु तारक उम्र 19 वर्ष साकिनान संजय नगर छुरा थाना छुरा जिला गरियाबंद के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पायें जानें से विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।