गरियाबंद : छत्तीसगढ़ राज्य के सांस्कृतिक वेशिथ्त के संरक्षण संवर्धन हेतु छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय भूपेश बघेल सरकार ने सदैव प्रतिबद्धता पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। जिसमें हमारी विलुप्त होती संस्कृति को हम मूलत भावी संततियो पहुंचा सके। जिसके अलावा हमारी सरकार ने गोठनो को बहुआयामी गतिविधियों का केंद्र बनाकर आय के स्रोतों का सृजन कर रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ किया है।
आज हमारी लोक परंपरा की पहचान छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर देवभोग विकासखण्ड ग्राम डूमरबाहाल के गोठान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोका छेका एवम् हरेली त्यौहार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुआ। इस दोरान परंपरागत रूप से कृषि औजारों की पूजा, गोमाता को चिला खिला कर वृक्षा रोपड़ कर के सभी को हरेली शुभ कामनाएं दी।
इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति रही। स्मृति ठाकुर, जनक ध्रुव, भूपेंद्र मांझी, अरुण सोनवानी, सोदर कश्यप, भविष्य प्रधान, हुकामत यादव, बासुदेव बीसी, पदुनाथ यादव, सूरज शर्मा, सिद्धार्थ निधि, CEO द्वारा कार्यक्रम गोठन में किया गया।