नगर पंचायत पाटन के भाजपा अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों ने किया सांसद विजय बघेल का धन्यवाद, लिया जीत का आशीर्वाद

पाटन :  भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत पाटन चुनाव के लिए अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद आज नगर पंचायत पाटन के प्रत्याशियों ने दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी से चुनाव प्रभारी दिलीप साहू, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले के नेतृत्व में पार्षद प्रत्याशी व भाजपा पदाधिकारीयों ने मुलाकात कर टिकिट प्रदान करने के लिए सांसद श्री बघेल जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। ⬇️शेष नीचे⬇️

दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी ने सभी प्रत्याशीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सांसद श्री विजय बघेल जी ने कहा कि संगठन बड़ी उम्मीद के साथ आप लोगो को प्रत्याशी बनाया है आप सभी को इस पर खरा उतरना है पुरे तन मन से जीत के लिए कार्य करना है। केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं को आप सभी को घर-घर तक पहुंचाना है और विकास का कमल खिलाना है। भाजपा सरकार में आज मोदी की हर गारंटी पूरा हो रही है। सांसद श्री बघेल जी ने सभी को जीत के लिए शुभकामनाएं दी। ⬇️शेष नीचे⬇️

इस अवसर पर नगर पंचायत पाटन के चुनाव प्रभारी दिलीप साहू,मण्डल अध्यक्ष रानी बंछोर,महामंत्री अखिलेश मिश्रा,अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश निक्की भाले,वार्ड पार्षद प्रत्याशी चंद्रप्रकाश देवांगन,जितेन्द्र निर्मलकर,नेहा बाबा वर्मा,थानसिंह वर्मा,तारिणी ठाकुर,राज देवांगन,रामकृष्ण बघेल,चिरंजीव देवांगन,केवल देवांगन,अन्नपूर्णा पटेल,संगीता धुरंधर,राधिका कोसे,देवेन्द्र ठाकुर सहित केशव बंछोर,बाबा वर्मा,दिनेश गोस्वामी मौजूद थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।