भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जयसवाल हर परिस्थितियों में निभाएंगे जनता का साथ, लोगों को बताया अपना परिवार,

एमसीबी : विधानसभा मनेंद्रगढ़ के शहर चिरमिरी में के लोगों के बीच चुनाव से पुर्व अपने चुनावी दौरे में जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जयसवाल पहुंचे चिरमिरी शहर। विधानसभा मनेंद्रगढ़ में चुनावी माहौल की हवाएं इस समय बड़ी ही तेज़ बह रही हैं।

जहां आज चिरमिरी में श्याम बिहारी जयसवाल से मुलाकात के दौरान जन सैलाव इस बात का प्रमाण दे रहा है कि लोगों को इस बार श्याम बिहारी जयसवाल से बड़ी ही उम्मीदे हैं, जहां लोगों ने श्याम बिहारी जयसवाल से बातचीत के दौरान बताया कि चिरमिरी इस समय जिन परिस्थितियों से गुज़र रहा है, वो परिस्थितियां शहर चिरमिरी को अंदर ही अंदर खोखला एवं बंजर करते जा रही हैं, धरातल से जुड़ी मेहनत चिरमिरी के लिए बेहद कम लोगों ने ही किया।

किसी ने चिरमिरी को अपना मान कर इसके लिए अब तक कोई सटीक समाधान नहीं किया ना ही कदम उठाया, जनता प्रतिनिधियों ने भी चिरमिरी के स्थायित्व के लिए जो वादे किए उनकी सच्चाई भी चिरमिरी नगरवासियों को साफ साफ दिखाई दे रही हो और बुनियादी तौर पर कोई मजबूत योजना चिरमिरी हित के लिए देखी नहीं गई, तमाम योजनाएं या व्यवस्थाएं जिन्हें चिरमिरी के लिए लाया गया मगर वो भी अस्थायी रूप से, जिसका परिणाम चिरमिरी शहर आज भुगत रहा है, तमाम बातों एवं भावनाओं को सुनने

समझने और महत्व देते हुए श्याम बिहारी जयसवाल ने जनसंपर्क के दौरान लोगों के समक्ष अपनी बात को पूरे आत्मविश्वास के साथ रखते हुए कहा, कि चिरमिरी उनके लिए ना कभी पराया था ना कभी अलग, चिरमिरी हमेशा उनके लिए एक परिवार ही था और चिरमिरी उनके हृदय में बसता है, उन्होंने लोगों को वचन दिया और कहा कि विधानसभा मनेंद्रगढ़ में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी एवं खड़गवां, ये उनका परिवार है और एक समूचे परिवार का प्रमुख अंग यहां की एक एक जनता है।

उन्होंने कहा कि जितना प्रेम आदर सत्कार उन्हें मनेंद्रगढ़ की जनता ने दिया उतना ही चिरमिरी से भी उन्हें मिला है और खड़गवां से भी, श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि चिरमिरी की बुनियाद को अब फिर से मजबूत करना है और जो चिरमिरी लोगों के नज़रों में ढलते दिखाई दे रही है, उसे अब एक नए सिरे से उपर उठा कर फिर से काबिल बनाने का वचन श्याम बिहारी जयसवाल ने चिरमिरी की जनता को दिया और कहा कि जिस तरह चिरमिरी को इन पांच सालों में छला गया है।

अब समय है कि जनता उसका जवाब देगी और श्याम बिहारी जयसवाल जनता के साथ हर एक घड़ी हर एक पहर हर परिस्थितियों में अडिग रहेंगे खड़े रहेंगे, और जो सारे तमाम काम चिरमिरी शहर के लिए करने के झूठे वादे पुर्व सरकार ने किए थे और जो तमाम काम अधूरे पड़े हैं, उनको पूरा भारतीय जनता पार्टी करेगी , जिस पर लोगों ने श्याम बिहारी जयसवाल को उनके विजयी होने की शुभकामनाएं दीं और कार्यकर्ताओं ने श्याम बिहारी जयसवाल के समर्थन में नारे भी लगाए।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।