गरियाबंद/गोहरापदर : वि.खं.मैनपुर के हायर सेकंडरी स्कूल गोहरापदर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत विद्यालय की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। जिसमें 70 से अधिक छात्राओं को जनप्रतिनिधियो,नगर के गणमान्य नागरिकों एवं शाला के प्राचार्य ने साइकिल वितरित की।
इस दौरान छात्राओं में काफ़ी उत्साह और ऊर्जा देखी गयी। क्योंकि शासन ने छात्राओं को अध्ययन करने हेतु विद्यालय पहुंचने के लिए साइकिल वितरण की एक बेहतरीन योजना बनाईं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए पुर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने उन्हें अध्ययन के लिए प्रेरित किया,सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को साइकिल मिलने पर बधाई दीं।


इस दौरान शाला विकास समिति अध्यक्ष दिगांबर ओंटी,विद्यालय के प्राचार्य भुपेंद्र तिवारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,उपसरपंच अल्तमस खान,दीनाराम साहू,मेघराम बघेल,त्रिलोचन कश्यप, नीरज बघेल,दयाराम मांझी, चमन अग्रवाल,गुलशन वैष्णव, राजेन्द्र देव साहू, सोहन साहू, रुपचंद मांझी सहित अन्य अतिथिगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।