बालोद : भाजयुमो खेरथा मंडल के मंत्री शुभम देवांगन ने राज्य सरकार पर सीधा आरोप लगाया की वह राज्य की भोली-भाली जनता को लूट कर अपना जेब भर रही है जिसका ताजा उदाहरण 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला है, ज्ञात हो की कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले शराबबंदी करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आते ही वे अपना वादा भूल गए एवं ईडी के छापे के बाद इनका झूठ जनता के सामने आ चुका है।
आज कमीशन खोरी चरम पर है एवं सरकार कोचियाओ के माध्यम से घर-घर तक शराब पहुंचा रही है जिसके कारण अपराध में भी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। भाजपा शासनकाल में शराबबंदी की ओर कदम अग्रसर किया गया था एवं शराब दुकान अपने निचले स्तर पर थी एवं शराबियों पर लगाम कसने को महिला कमांडो का गठन गांव गांव में किया गया था।
जिसका सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगा था एवं आरोपियों मैं भी कमी आई थी लेकिन आज स्थिति खराब हो चुकी है एवं युवक एवं बच्चे भी शराब एवं नशे की लत से आदि हो रहे हैं। शुभम ने कहा कि इस प्रकरण से युवाओं की भविष्य एवं छत्तीसगढ़ महिलाओं की भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है।