भाजपा नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही भूपेश सरकार – राजेश श्यामकर

राजनांदगांव : जिला पंचायत सदस्य एवं डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी मामले में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और अभिषेक सिंह को पुलिस द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भूपेश सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता ऐसी तानाशाह सरकार को मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी।

श्री श्यामकर ने जारी बयान में कहा है कि चिटफट कंपनी अनमोल इंडिया द्वारा तीन-चार साल पहले राजनांदगांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें अतिथि की हैसियत से दोनों पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और अभिषेक सिंह को आमंत्रित किया गया था। अमूमन कोई भी नेता को जब किसी ऐसे सार्वजनिक व सामुदायिक कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता है तो वे जरूर जाते हैं। हमेशा से ऐसा होते आ रहा है।

दोनों पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और अभिषेक सिंह भी अनमोल इंडिया कंपनी के कार्यक्रम में कंपनी के आमंत्रण पर अतिथि की हैसियत से शामिल हुए थे, न कि कंपनी के प्रायोजक और प्रचारक के रूप में। इसके बावजूद पुलिस द्वारा इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना एक तरह से दोनों नेताओं की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।

कोर्ट से स्टे के बावजूद नोटिस देना अनुचित

उन्होंने कहा कि इस मामले में दोनों नेताओं के खिलाफ पुलिस पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिस पर हाईकोर्ट ने दोनों नेताओं को स्टे भी दे दिया है। कोर्ट के स्टे के बावजूद पुन: दोनों पूर्व सांसदों को एक नहीं, बल्कि एक साथ तीन थानों के द्वारा नोटिस जारी किया जाना प्रदेश सरकार के ईशारे पर किया जा रहा राजनीतिक षडय़ंत्र को दर्शाता है। यह कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन है।

भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने कहा कि भूपेश सरकार भाजपा नेताओं की छवि को धूमिल करने पर आमादा नजर आ रही है, इसीलिए निराधार मामलों में केस बनवाकर फंसाने का षडय़ंत्र कर रही है, ताकि इसका राजनीतिक लाभ उठाया जा सके। एक कहावत भी है- सांच को आंच क्या? प्रदेश की जनता भूपेश सरकार के वादा खिलाफी और तानाशाही को देखते आ रही है।

राजनांदगांव शहर और जिले की जनता भूपेश बघेल को अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखने को चार साल से तरस रही है, लेकिन उन्हें राजनांदगांव वालों से कोई सरोकार नहीं है, इसलिए वे जिलेवासियों से खुलेआम भेदभाव कर रहे हैं और भाजपा के जो भी नेता उनके खिलाफ बोलते हैं, उन्हें झूठे केस में फंसाकर परेशान करने का काम कर रहे हैं। साल भर बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसमें प्रदेश की जनता तानाशाह भूपेश सरकार को जरूर उखाड़ फेंकेगी। श्री श्यामकर ने कहा कि भूपेश सरकार दोनों पूर्व सांसदों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई कराने की बजाय चिटफंड कंपनी के लोगों पर कार्रवाई कर निवेशकों के डूबे हुए रकम को वापस दिलाए तो बेहतर होगा।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।