भिलाई : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का गौरव “भारत जोड़ो पदयात्रा” की शुरुआत दुर्ग जिले के सभी ब्लॉकों से की गई। भीगते बरसात में भी कांग्रेस जनों ने तिरंगा झंडा लेकर पदयात्रा की शुरुआत की। अहिवारा के संतोषी मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा शुरुआत हुई जो कि अहिवारा के सभी वार्डों से होते हुए जगन्नाथ मंदिर पर समापन हुई।
इस पद यात्रा में प्रमुख रूप से स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार एवं दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष एवं महापौर श्री निर्मल कोसरे शामिल हुए। दुर्ग ग्रामीण के कोलिहापुरी में चंदूलाल चंद्राकर की समाधि स्थल से पदयात्रा शुरुआत हुई जिसमें गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए।इसी प्रकार पाटन के कौही से पदयात्रा की शुरुआत हुई।
दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष व महापौर निर्मल कोसरे बताया कि यह पदयात्रा विश्व आदिवासी दिवस के पावन अवसर पर 9 अगस्त से शुरुआत हुई है जो कि 14 अगस्त तक सभी विधानसभाओं में 75 किलोमीटर की पदयात्रा की जाएगी। 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रही है जिस को आजादी गौरव के रूप में कांग्रेस जनों ने यादगार बनाते हुए भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत की है। इस पद यात्रा के माध्यम से उन सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। पदयात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले सभी मंदिर, मस्जिदों में पूजा अर्चना की गई।






