हाई स्पीड वाहन की ठोकर से भालू की दर्दनाक मौत, वाहन चालक फरार

बलरामपुर : आज सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने वन्यजीव भालू को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही वन्यजीव भालू की मौत हो गई। ग्राम पंचायत कैलाशपुर में मुख्य मार्ग पर भालू को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया। भालू जंगल की तरफ से भटककर सड़क की ओर आ गया था और सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था इस बिच सड़क हादसे में भालू की दर्दनाक मौत हो गई।

वन विभाग (Forest department) की टीम जांच में जुट गई है लेकिन अब तक टक्कर मारकर फरार होने वाले का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है की तेज रफ्तार वाहन चालक सड़क पर भालू को टक्कर मारकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मृत भालू को सड़क पर देखा तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग (Forest department) की टीम तत्काल पहुंची लेकिन वाहन चालक फरार हो गया। वनविभाग की टीम वाहन चालक का पता लगाने में जुटी है। लेकिन फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।