कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के बस्तर सांसद दीपक बैज की बहन (Sister) सड़क हादसे का शिकार हो गई है। गंभीर हालत (critical condition) में रायपुर रेफर कर दिया गया है। अनिता पोयाम धनोरा से वापिस जगदलपुर जा रही थी, इस दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस्तर सांसद दीपक बैज की बहन अनिता पोयाम जगदलपुर में जनपद पंचायत अध्यक्ष है।
मिली जानकारी के अनुसार निजी कार्य से धनोरा आई थी। और वापसी के समय दुरघाट में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। गम्भीर हालत (critical condition) में अस्पताल उपचार किया गया। केशकाल एसडीएम, एसडीओपी तहसीलदार ,टीआई भी अस्पताल पहुंचे हुए थे। प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। यह घटना धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरघाट की है।




