छाल पुलिस ने रेड मारकर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !

रायगढ़ : जिले में गैरकानूनी शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए छाल पुलिस ने गैरकानूनी शराब की बिक्री के विरुद्ध छापा मारकर कार्रवाई की। कुरकुट नदी के बरभौना पार इलाके में दबिश देकर पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब हाथ भट्ठी से बनी हुई बरामद की है। इस मामले में बरभौना निवासी मुरलीधर डनसेना को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है

मिली जानकारी के मुताबिक, सहायक उप निरीक्षक उदय सिदार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शंभु पाण्डेय व अन्य पुलिस कर्मी ग्राम बोजिया, चीतापाली और पुसल्दा क्षेत्र में गश्त जाने के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुरकुट नदी के पास बरभौना पार में एक व्यक्ति गैरकानूनी रूप से शराब बेचने के लिए महुआ शराब जमा कर रखा है। सूचना की तस्दीक और शीघ्र कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने मौके पर घेराबंदी कर रोकखथाम किया ।

वहां मौजूद मुरलीधर डनसेना के पास से 3 प्लास्टिक जरीकेनों में कुल 15 लीटर गैरकानूनी महुआ शराब जप्त किया  गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1,500 रुपये है। पूछताछ में दोषी शराब रखने का कोई क़ानूनी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिससे पुलिस ने मौके पर ही शराब को जब्त करते हुए दोषी मुरलीधर डनसेना (उम्र 47 वर्ष, पिता खुलाल राम डनसेना, निवासी बरभौना थाना छाल) को गिरफ्तार कर थाना लड़ गए, जहां उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।