14 मई को “हिंदुओं को मजबूत करने बजरंग दल करेगा त्रिशूल दीक्षा” का आयोजन

हिंदुओं को मजबूत करने बजरंग दल करेगा 10 हजार त्रिशूल वितरण

रायपुर/संतोष देवांगन :  अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल करेगा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सभी वार्डों में हनुमान चालीसा पाठ एवं त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम। देश का कट्टर हिन्दू संगठन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल देश धर्म एवं संस्कृति की रक्षा एवं हिन्दू समृद्धि, सुरक्षा, सम्मान के लिए रायपुर के 72 वार्डों पर हनुमान चालीसा पाठ केंद्र चलाएगा और प्रत्येक हिन्दू को त्रिशूल दीक्षा देगा।…शेष नीचे 👇👇👇



हिंदुओं को मजबूत करने 10 हजार त्रिशूल वितरण : आपको बतादे कि वर्तमान परिस्थिति में हिंदू सुरक्षित नहीं है ना ही हिन्दुओं को सम्मान मिल पा रहा है ऐसी परिस्थिति में हिंदुओं को मजबूत करने राष्ट्रीय बजरंग दल मैदान पर उतर गया है और 14 मई 2023 से रायपुर में राष्ट्रीय बजरंग दल का यह पहला अभियान प्रारंभ होने जा रहा है इस प्रथम अभियान में 10 हजार त्रिशूल वितरण करेंगे एवं  ‘अ.हि.प. प्रांताध्यक्ष दीपक दुबे, RBD प्रांत अध्यक्ष महेन्द्र साव, अ.हि.प जिला अध्यक्ष रवि नेचवानी,राष्ट्रीय बजरंग दल अभिषेक प्रचंडे सहित सैकड़ों बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण शामिल होंगे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।