अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज

अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के रामलला मंदिर पहुंचने वाले हैं. उनका यह दौरा आध्यात्मिक रूप से भी बेहद खास है, क्योंकि वे मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे और दोपहर 12 बजे मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. यह ध्वजारोहण मंदिर निर्माण की पूर्णता और एक बड़े सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विशेष पूजा और शिखर ध्वजारोहण करेंगे. उनका कार्यक्रम सुबह 10 बजे सप्त मंदिर से शुरू होगा और दोपहर 12 बजे रामलला मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया जाएगा।

उनका कार्यक्रम सुबह करीब 10 बजे सप्त मंदिर से शुरू होगा. दोपहर ठीक 12 बजे पीएम मोदी रामलला मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. श्री मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. वहां से वे एक बड़े रोड शो के जरिए राम मंदिर जाएंगे. जहा सुरक्षा बेहद कड़ी रहेगी और मंदिर परिसर में प्रवेश सिर्फ क्यूआर कोड आमंत्रित मेहमानों को ही मिलेगा.आम जनता के प्रवेश पर रोक रहेगी।

आज रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे आम श्रद्धालु-
अयोध्या के राम मंदिर में आज आम श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे. राम मंदिर में आज धर्म ध्वजा फहराए जाने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी है।  पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और मोहन भागवत भी होंगे। राम मंदिर के धर्म ध्वजा स्थापना समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे. राम मंदिर पर धर्म ध्वजा की स्थापना के लिए विवाह पंचमी का दिन चुना गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।