विनोद टेम्बुरकर/राजनांदगांव : लगातार बढ़ते डायरिया के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए रूरल इम्पावरमेंट एंड डेवलॅपमेंट युथ फाउंडेशन (रीड युथ फाउंडेशन) द्वारा जन जागरूकता मिशन का शुरुवात किया गया। इसी किशन के अंतर्गत ग्राम कांकेतरा में जंहा लगभग 50 से भी अधिक डायरिया के केसेस मिले है। इन सारे विषयो को ध्यान में रखते हुए संस्था के समाजसेवी साथियों द्वारा डायरिया नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डायरिया के लक्षण बीमारी और उपचार से ग्राम जनो और स्कूल के बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।⬇️शेष नीचे⬇️
साथ ही साथ स्वच्छ्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्कूल विभाग एवं ग्राम पंचायत कांकेतरा का पूर्ण सहयोग मिला। उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार टेम्बुकर, सचिव दीपक कोसमा, कार्यक्रम प्रबंधक भावेश, तकनिकी प्रभारी चंद्रप्रकाश, साहिल, सलाहकार हिमांचल, धनंजय, योगिता, नंदनी, रुचिका,कनिष्का, दिव्या, ईशा, रेशमा, मेघा, पूजा एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।