पाटन : आज बुधवार को सेवा सहकारी समिति मर्यादित घुघवा पंजीयन क्रमांक 3339 में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमे समिति अध्यक्ष विष्णु राम सोनकर, समिति प्रबंधक सी के चंद्राकर, सहित समिति के कर्मचारी रमेश कुमार सोनकर, नेतराम सोनकर, कमलेश कुमार और हेमेंद्र सोरी उपस्थित रहे। साथ ही जमराव समिति के अध्यक्ष बी आर साहू , पोखन लाल सोनकर और संदीप ठाकुर भी उपस्थित रहे।
समिति घुघवा के कार्यक्षेत्र के ग्राम घुघवा के कृषक सोहन सोनकर,भैय्यराम ,लोकनाथ सोनकर, गिरवर सोनकर, केजुराम सोनकर, साहिल यादव, ग्राम खुड़मुड़ा के कृषक रेवाराम निषाद, उमेश सोनकर, रूपनारायण सोनकर, ओंकार घिघोरे ,आनंद सोनकर, देवकुमार सोनकर, ग्राम अम्लेश्वर के कृषक गोपीराम साहू, चिंताराम साहू, उमेश , पन्नालाल , कोपेडिह के कृषक रूपेश कुमार साहू , टेक सिंह , शुभम एवम् अन्य किसानों उपस्थिति में समिति में हुए आय व्यय का ब्योरा समिति के प्रबंधक के द्वारा दिया गया।