मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : पूर्व मे संचालित ट्रेनों को वैश्विक कोरोना महामारी के कारण उक्त ट्रेनों के ठहराव को निरस्त कर दिया गया था जिसे रेल मंत्रालय द्वारा अंबिकापुर दुर्ग एवं अंबिकापुर शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नागपुर रोड हाल्ट एवं उदलकछार स्टेशन में जनमानस की महत्वपूर्ण मांग के आधार पर 18241/ 18242 अंबिकापुर-दुर्ग- अंबिकापुर एक्सप्रेस एवं 18755/ 18756 अंबिकापुर- शहडोल- अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नागपुर और उदलकछार में रेलवे द्वारा पुनः प्रारंभ किये जाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के सफल प्रयास से संभव हो पाया है ।
जिसके लिए पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ के द्वारा सुबह 10 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन मे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को बधाई दी जाएगी तथा ट्रेन का स्वागत पटाखे फोड़ , फुल मलाओ के साथ आम जन एवं पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ के द्वारा किया जाना है।