पाटन -नगरपालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्रांतर्गत खुड़मुडा वार्ड क्रमांक 07 से 20 वी राष्ट्रीय मत्सोगी, डो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता? में राज्य जम्मू कश्मीर में दिनांक 28 से 31 दिसम्बर 2025 तक राष्ट्रीय एसोसिएशन के तत्वाधान में कु.ऐश्वर्या यादव पिता श्रीमान मन्नु लाल यादव 19+ से 48+ से 52+ वेट खेल में और कु.बरखा यादव पिता श्रीमान ईश्वरी यादव 19+ वेट से 52+ 57+ वेट खेल में से दोनों खिलाड़ियों ने दुसरा स्थान प्राप्त किया है और हमारे वार्ड, हमारे गांव एवं क्षेत्र नमा रौशन किया है। यह दोनों बालिकाएं नारी सशक्तिकरण का बेमिसाल एवं प्रेरणास्त्रोत हैं।जम्मू-कश्मीर में खुड़मुडा़ का नाम रौशन करने वाले ऐश्वर्या और बरखा का भव्य सम्मान खुड़मुडा़ मड़ाई मिलन समारोह में।



