तीन महीने से फरार आरोपी किशोर सोनकर गिरफ्तार, कुम्हारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एक्टिवा चाबी विवाद में हुई मारपीट का अंत — पुलिस ने तीन महीने से फरार आरोपी किशोर सोनकर को किया गिरफ्तार…

कुम्हारी CrimeNews: कुम्हारी के बजरंग चौक पुरानी हटरी क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मामले का आरंभ 9 अगस्त 2025 को हुआ था, जब मोनू सोनी के एक्टिवा की चाबी आकाश जलक्षत्रिय ने अपने पास रख ली थी। चाबी वापस न देने पर गौरव तिवारी बातचीत के लिए मौके पर पहुँचे, जहाँ आकाश जलक्षत्रिय, नारायण ध्रुव, हर्ष सोनकर, कौशल सोनकर और किशोर सोनकर ने मिलकर गौरव तिवारी पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। आरोपियों ने हाथ, मुक्का और लात से मारपीट की थी।

वहीं कुम्हारी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आकाश जलक्षत्रिय को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। वहीं, आरोपी किशोर सोनकर घटना के बाद से फरार था।

तीन महीने बाद, 3 नवम्बर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि किशोर सोनकर अपने घर लौटा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और आज न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया।

थाना कुमारी के अपराध क्रमांक 153/25 के धारा 296,351(३),109,3(5), 191(3) bns के फरार आरोपी किशोर सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

कुम्हारी थाना प्रभारी ने बताया कि, मामले में सभी आरोपियों पर गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी से पीड़ित पक्ष को राहत मिली है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।