कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, सायबर फ्राॅड के संबंध में शिविर लगा कर जानकारी देने, दिए निर्देश…

बालोद : कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार 12 जुलाई को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने बैंक अधिकारियों को आम जनता एवं खाताधारकों को बैंकिंग क्रियाकलापों की तथा सायबर फ्राॅड के संबंध में जानकारी देने हेतु नियमित रूप से शिविर लगाने के निर्देश दिए।⬇️शेष नीचे⬇️

इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी बैंकर्स को आम लोगों के बैंकिंग संबंधी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। जिससे की आम जनता एवं खाता धारकों को बैंक से संबंधित कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी के अलावा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।⬇️शेष नीचे⬇️

बैठक में श्री चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्टैण्डअप इंडिया, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के साथ-साथ अंत्यावसायी, अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।