SBI बैंक में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी…

कोरबा : जिला के घंटाघर चौक स्थित एसबीआई बैंक (State Bank of India) में देर रात भीषण आग लग गई। बैंक में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने यहां कनेक्शन विच्छेद किया जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया।  इस आगजनी के पीछे एसबीआई कर्मचारी की लापरवाही सामने आई है। बैंक में काम के बाद कर्मचारी एसी बंद करना भूल गया था। जिससे बढ़ती गर्मी के वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और भीषण आग लग गई। वहीं इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ है अभी इसका पता नहीं लग सका है।

वहीं बताया जा रहा है कि, आगजनी की यह हादसा एसबीआई के कर्मचारी की लापरवाही से हुई है। दरअसल, मंगलवार देर रात करीब 12 बजे घंटाघर चौक के पास निहारिका क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा कार्यालय में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पहुंच गए।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।