राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘खेल प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ का भव्य आयोजन

दुर्ग : शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय, दुर्ग के डॉ. राधाकृष्णन सभागार में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में “खेल प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025” का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।

समारोह की शुरुआत मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके खेल योगदान को नमन करते हुए हुई। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएँ साझा कीं।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान समारोह खिलाड़ियों के मनोबल को ऊँचा उठाने और उन्हें खेल के प्रति और अधिक समर्पित होने के लिए प्रेरित करने का सशक्त प्रयास है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री ललित चंद्राकर, कुलपति डॉ. संजय तिवारी, पूर्व कुलपति श्री एन. पी. दीक्षित, कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय सिंह समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।