आमजन को सहूलियत देना सरकार की प्राथमिकता’: बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने किया पोड़ी बचरा नवीन तहसील भवन का लोकार्पण

‘आमजन को सहूलियत देना सरकार की प्राथमिकता’: बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े ने किया पोड़ी बचरा नवीन तहसील भवन का लोकार्प

बैकुंठपुर, छत्तीसगढ़: बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के पोड़ी बचरा में मंगलवार को नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का भव्य लोकार्पण किया गया। क्षेत्र के लिए यह भवन विकास और प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बैकुंठपुर के विधायक भईयालाल राजवाड़े ने शिरकत की और इसे आम जनता को समर्पित किया।

राजस्व कार्यों के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दूर

लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक भईयालाल राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि यह नया कार्यालय क्षेत्र के विकास और प्रशासनिक सुविधा के लिए एक मील का पत्थर है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “आमजन को सहूलियत देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।”

 

विधायक ने बताया कि इस नए भवन के बनने से अब क्षेत्र के नागरिकों को राजस्व संबंधी कामकाज जैसे कि जाति, निवास प्रमाण पत्र, नामांतरण और सीमांकन जैसे कार्यों के लिए दूर-दराज के मुख्यालयों तक नहीं जाना पड़ेगा। इससे न सिर्फ उनके समय की बचत होगी, बल्कि उनके पैसे की भी बचत होगी। उन्होंने कहा, “जब जनता का समय और पैसा बचेगा, तभी क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।”

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आएगी तेज़ी

विधायक श्री राजवाड़े ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरे जिले में जनहितैषी और विकास कार्य तेज़ी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है।

नये तहसील भवन के फायदों पर बात करते हुए विधायक ने कहा कि अब इस अत्याधुनिक भवन के निर्माण से राजस्व संबंधी दस्तावेजों का संधारण सही ढंग से किया जा सकेगा। सबसे महत्वपूर्ण, यह कि लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेज़ी आएगी, जिससे क्षेत्र के कई गांवों के लोग तत्काल लाभान्वित होंगे और उन्हें न्याय मिल सकेगा। यह भवन एक पारदर्शी और कुशल प्रशासन सुनिश्चित करने में सहायक होगा।

भव्य समारोह में दिग्गजों की उपस्थिति

पोड़ी बचरा के नवीन तहसील भवन के उद्घाटन समारोह में विधायक भईया लाल राजवाड़े के साथ कई महत्वपूर्ण लोग शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष प्यारे लाल साहू, जिला पंचायत सदस्य सुषमा कोरमा और स्नेह लता उदय सहित जिले के मुखिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह भवन लोगों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में सभी अधिकारी-कर्मचारी और भारी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए, जिन्होंने इस नए भवन के लोकार्पण पर हर्ष व्यक्त किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।