बिलासपुर : फ्लैट में ठीक से गाड़ी पार्किंग नहीं कराने का आरोप लगाकर चौकीदार के साथ युवक व उसके साथी ने मारपीट की। घटना सरकंडा पुलिस थाना क्षेत्र की है। सीपत जांजी निवासी नंद कुमार साव खमतराई स्थित आरडी हाइट्स का चौकीदार है। शनिवार की रात को वह ड्यूटी कर रहा था। रात करीब 1.30 बजे कॉलोनी का विकास सिंह कार लेकर आया और उसने कार ठीक से पार्क नहीं कराने का आरोप लगाकर चप्पल व बेल्ट से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत करने पर पुलिस ने आरोप दर्ज कर लिया है।
शादी मंडप के पास जाकर गाली गलौज कर रहे युवक को समझाईश देने पर हंसिया से हमला कर घायल कर दिया। यह घटना कोनी पुलिस थाना क्षेत्र की है। ग्राम बिरकोना महामाया नगर निवासी राजेश गोड़ की भांजी की शादी शुक्रवार के दिन थी। रात को गांव का ही डुला खैरवार मंडप के पास गाली गलौज करने लगा। राजेश ने उसे गाली गलौज करने से मना किया। जिसके बाद डुला घर के भीतर से हंसिया लेकर निकला और जान से मारने की धमकी देते हुए राजेश पर वार कर दिया। रोकने पर कलाई, कंधे व गले के पास चोट आयी। इस घटना की राजेश ने पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।




