*साय सरकार का बजट दूसरे राज्यों के लिए भी अनुकरणीय – खेमचंद वर्मा*

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री विष्णु साय नीत भाजपा सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश बजट 2025 पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी खेमचंद वर्मा बंटी ने कहा कि यह बजट दूसरे राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है। छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक श्रेष्ठ बजट प्रस्तुत किया गया है। बजट पूरे छत्तीसगढ़ के विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

बजट में सभी वर्गों का सभी क्षेत्रों का विकास की दृष्टि से समुचित ध्यान दिया है। बजट में विकास के कई कार्यक्रम व योजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए, युवाओं की दृष्टि से हो, मातृ शक्तियों का सम्मान बढ़ाने की दृष्टि से हो चाहे किसान भाइयों के लिए हो और उद्योग की दृष्टि से चाहे वह बड़े उद्योग हो लघु उद्योग हो मध्यम उद्योग हो। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए समूचे छत्तीसगढ़ में समुचित रूप से विकास के अनेक प्रावधान किए गए है।

बजट में महिलाओं के लिए वूमेन हॉस्टल सखी सेंटर और नए आंगनबाड़ी केंद्र के विशेष प्रावधान है। शासकीय कर्मचारियों की संख्या भी 4 लाख पहुंच चुकी है।18 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेज पहले पूरे राज्य में एक ही मेडिकल कॉलेज हुआ करता था। चिकित्सा और स्वास्थ्य के प्रति भाजपा सरकार कब बड़ा कदम है।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।