*जीपीएम से कृष्णा पाण्डेय की रिपोर्ट*
गौरेला पेंड्रा मरवाही : 24 फरवरी 2025 गौरेला विकासखण्ड के शासकीय उद्यान रोपणी लालपुर के आम और लीची की नीलामी हेतु निविदा 28 फरवरी शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा 28 फरवरी को ही दोपहर 2 बजे खोली जाएगी। फल बहार आम के लिए न्यूनतम राशि 2 लाख रूपए और लीची के लिए न्यूनतम राशि 50 हजार रूपए रखा गया है। वही आम के लिए अमानत राशि 15 हजार और लीची के लिए अमानत राशि 5 हजार रूपए निर्धारित है।
इच्छुक व्यवसायी मोहर बंद लिफाफे में निविदा जमा कर सकते हैं। निविदा कर्ताओं को अमानत राशि का बैंक ड्राफ्ट या नगद राशि सहायक संचालक उद्यान, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नाम देय होगा। निविदा कर्ता को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी एवं पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना होगा। साथ ही जमानतदार को 50 रूपए के स्टाम्प में जमानत देना होगा। निविदा की शर्ते एवं अन्य जानकारी उद्यान अधीक्षक शासकीय उद्यान रोपणी लालपुर विकासखण्ड गौरेला श्री मदन कुमार झा मोबाइल नंबर 7987429148 से संपर्क कर सकते हैं।





