युवा भुपेश कुमार पहरी बने ग्राम पंचायत गुजरा-मटिया के सरपंच

*नवनिर्वाचित युवा सरपंच ने ग्रामवासियों से लिया आशीर्वाद, बाजे गाजे के साथ जश्न मनाते हुए, निकाली आभार एवं विजय रैली ग्रामवासियों ने किया फूल माला एवं गूलाल से जोशिला स्वागत*

पाटन : ग्राम पंचायत गुजरा/मटिया के नवनिर्वाचित युवा सरपंच भुपेश कुमार पहरी के द्वारा आभार एवं विजय रैली निकाला गया जिसमें ग्राम के सभी पंचगण भी शामिल हुए एवं ग्राम मटिया के बाद ग्राम गुजरा की प्रत्येक गलियों में बाजे गाजे के साथ थिरकते हुए भ्रमण किया एवं गांव के देवी देवताओं व ग्रामवासियों से आशीर्वाद लिया। उक्त रैली में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

वही भुपेश कुमार पहरी का प्रत्येक घरों से माताएं बहनें अपने घर के द्वार में आरती की थाली गुलाल फुल मालाओं से नारियल भेंट करके स्वागत किया।  वही भारी मतों से गांव का मुखिया चुनने पर सरपंच भुपेश कुमार ने समस्त मत दाताओं का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।