पाटन: ग्राम पंचायत बोरेंदा के सरपंच बने “कामेश कश्यप”, रिटर्निंग अधिकारी ने किया अधिकृत प्रमाण-पत्र प्रदान

पाटन(बोरेंदा) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के, दूसरे चरण के आम निर्वाचन में, पाटन जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र के सभी 108 नवनिर्वाचित सरपंचो के नामों की घोषणा अधिकृत तौर पर सार्वजनिक की गई। वही पाटन मुख्यालय के शासकीय कन्या शाला में पाटन SDM श्री लवकेश ध्रुव के समक्ष रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मीना साहू के द्वारा ग्राम पंचायत-बोरेंदा नवनिर्वाचित सरपंच श्री कामेश कश्यप को अधिकृत प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। वही कामेश कश्यप ने इस जीत के लिए बोरेंदा के समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मन्नू साहू, भगत साहू, परमेश्वर निषाद, छबील साहू सोमन साहू उमेश निषाद, पुरानीक साहू, नरसिंग निषाद, भूपेंद्र निषाद नारायण निषाद गजेंद्र साहू महेंद्र साहू मनीष चक्रधारी भारत चक्रधारी दुलार निषाद चोवा निषाद, भाठा पारा के पूरा नारी शक्ति युवा साथियों एवं ग्राम वासियों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।