गणेश विर्सजन पर्व पर बंद रहेगी मदिरा दुकानें

राजनांदगांव : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन एवं गणेश विसर्जन के पावन पर्व पर नगर निगम सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत नगर निगम सीमा क्षेत्र राजनांदगांव अंतर्गत स्थित देशी व विदेशी मदिरा एवं एफएल 3 होटल बार तथा भांग दुकान को 16 सितम्बर 2024 को शाम 5 बजे से 17 सितम्बर 2024 को सम्पूर्ण दिवस हेतु बंद रखने निर्देश दिए हैं।

आदेश में कहा गया है कि गणेश विर्सजन के पावन पर्व पर लोकहित एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत राजनांदगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र के भीतर स्थित देशी मदिरा दुकान बंद रहेगी। जिसमें रेवाडीह बाईपास, देशी मदिरा दुकान मण्डी बाईपास, विदेशी मदिरा दुकान रेवाडीह बाईपास, विदेशी मदिरा दुकान मण्डी बाईपास, विदेशी मदिरा दुकान वार्ड क्रमांक 22 राजनांदगांव, एफएल 3 थ्री स्टार राज इम्पीरियल होटल बार रेवाडीह, एफएल 3 राजदूत होटल बार जीई रोड, एफएल 3 ब्लू डायमण्ड बार जीई रोड, एफएल 3 सोनू बार जीई रोड, एफएल 3 सम्राट होटल बार जीई रोड, एफएल 3 आवाना होटल बार थ्री स्टार जीई रोड एवं भांग व भांगघोटा राजनांदगांव की फुटकर दुकान 16 सितम्बर 2024 को शाम 5 बजे से एवं 17 सितम्बर 2024 को सम्पूर्ण दिवस हेतु बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।