प्रगतिशील यादव महासंघ ने संविधान दिवस पर समरसता और एकता का दिया संदेश

संविधान दिवस• के विशेष अवसर पर आज, शुक्रवार 26 नवंबर 2021 को सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को स्मरण कर उनके द्वारा दिए गए समरसता, समभाव और अंतिम वंचित व्यक्ति के उत्थान संबंधी संदेश को सर्वोपरि मानते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासंघ एवं छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया



जिसमें सौजन्य भेंट के अतिरिक्त यादव समाज को संगठित करने, विभिन्न शाखाओं – वर्गों को एक प्लेटफार्म पर लाने तथा शासन और प्रशासन में यादवेश भागीदारी को सुनिश्चित करने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया ।



इस अवसर पर लखनऊ से पधारे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रमुख महासचिव श्री प्रमोद चौधरी जी का, अध्यक्ष श्री राम मणि यादव जी ने पुष्पगुच्छ देकर, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री बेहरा जी को पटका पहनाकर महासचिव निरंजन सिंह यादव ने, ग्वालियर से पधारे श्री बलवीर सिंह यादव जी का



उपाध्यक्ष सुश्री शोभा यादव ने स्मृति चिन्ह देकर एवं उप महासचिव रजनीश यादव ने श्री कृष्ण भगवान का छायाचित्र, रायगढ़ निवासी श्री शंभू दयाल यादव जी, महामंत्री को भेंट कर उनका स्वागत वंदन और अभिनंदन किया ।



सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस मीटिंग में सर्वश्री जितेंद्र बहादुर यादव, प्रयासम की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा श्रीकांत यादव, श्री नीरु यादव, श्री हेमंत यादव, श्री सुनील यादव गरियाबंद, श्री भुनेश्वर यादव जी बिलासपुर, कुम्हारी के पूर्व पार्षद श्री मिथिलेश यादव जी एवं अन्य गणमान्य यादव बंधु उपस्थित थे।।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।