मो.युसूफ/राजनांदगांव: निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने शहर के सभी वार्डों में सड़क मरम्मत की मांग रखी है। उन्होंने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर वार्ड क्रं. 1 से लेकर वार्ड क्रं. 51 में जर्जर सड़क पर तत्काल मरम्मत किए जाने की जरुरत बताई है। उन्होंने कहा कि, शहरवासी लगातार सड़क से संबंधित समस्याएं लेकर आ रहे हैं। बारिश के दौरान इससे परेशानी बढ़ गई है।⬇️शेष नीचे⬇️
नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि, गौरव पथ, मानव मंदिर से लेकर कुंआ चौंक तक, आरके नगर चौक से महाराणा प्रताप चौक, मोतीपुर से रामनगर-शंकरपुर मार्ग, गंज चौक से गौरीशंकर पेट्रोल पंप, केसर नगर, इंडस्ट्रीज एरिया सहित शहर के अधिकाशं हिस्सों में सड़क पर गड्ढों की शिकायतें आ रही हैं। बारिश के दौरान इनमें पानी भर जाने से दुर्घटना का भी भय बना हुआ है।⬇️शेष नीचे⬇️
रेवाडीह, पेंड्री, सिंगदई, मोहड़, कन्हारपुरी, लखोली, नेहरु नगर, पटेल नगर, कैलाश नगर, भरकापारा इलाके में भी राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर के प्रमुखों मार्गों में आ रही दिक्कतों का जल्द समाधान किए जाने की आवश्यकता है। नेता प्रतिपक्ष ने इस संदर्भ में आयुक्त को पत्र लिखकर शीघ्र मरम्मत किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।