‘चाचा है हमारे महापौर’ मारपीट करने का वीडियो हुआ था वायरल ; विष्णु देव शाय ने किया वीडियों ट्वीट
रायपुर- आईपी क्लब में सात और तेरह नवंबर को हुए विवाद को लेकर जाँच कर रही राजधानी पुलिस ने वीडियो की जाँच के बाद दो अलग अलग अपराध दर्ज किया है।
बतादे की पहला मामला सात नवंबर का है जिसमें मारपीट की घटना हुई थी उस मामले में मंदिर हसौद थाने में शोएब ढेबर आफ़ताब कुरैशी मोनु मुलवानी,टीनू भारद्वाज के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
‘चाचा महापौर है हमारे’
सत्ता के नशे में चूर रायपुर महापौर के भतीजे ने एक निजी होटल में जाकर वहाँ मौजूद युवती के साथ बदसलूकी की और लोगों के विरोध करने पर मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
ये गुंडे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़?@bhupeshbaghel pic.twitter.com/DJNrCXIRrk— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 24, 2021
बताया जा रहा है की ये धारा मुचलके की धाराएँ हैं। दूसरा मामला 13 नवंबर की रात क्लब में पिस्टल से हवाई फ़ायरिंग का है जिसमें दिलीप मिश्रा के खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दोनों ही मामलों में अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है।





