स्वामी आत्मानंद स्कूल में रशोइया महिलाओं का छलका दर्द, 50 रुपय दर पर खाना बनाने के अलावा कराया जा रहा सभी काम

सरगुजा : सीतापुर के देवगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में रशोइया महिलाओं का छलका दर्द, 50 रुपए दर पर खाना बनाने के अलावा कराया जा रहा पोंछा झाड़ू के सारे काम और तो और किचन सेड ना होने का भी जिक्र करते हुए कहा की बरसात के दिनों में बड़ी परेसानियो में पन्नी लगाकर खाना पकाने पर मजबूर हैं।

रशोइयों का मांग रशोई घर और उन्हें कलेक्टर दर पर वेतन की आस लगाए हुऐ बात बयां किया है और बच्चों ने देवगढ़ आत्मानंद के स्कूल पर अच्छा पढ़ाई नहीं होने की के गंभीर बात कही है क्या शिक्षक कर रहें है इंग्लिश मीडियम के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खेलवाड़ ???

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।