सरगुजा के सीतापुर ग्राम पंचायत देवगढ़ में भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम रथ प्रस्थान ग्राम देवगढ़ में रहा जिसमे नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो पहुंचे और
स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चियों के द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया गया।
एवं समस्त ग्राम वासियों को विधायक रामकुमार टोप्पो ने स्वच्छता का शपथ भी दिलाई।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित होकर जनसमस्याएं से लेकर सरकार की योजनाओ से ग्रामीणों को जोड़ा गया सभी हितग्राहियों तक लाभ पहुंचने का काम किया गया
और विधायक राम कुमार टोप्पो ने कहा कि जितने भी जगह विकास के क्षेत्र में पिछड़े हुए है विकाश की मुख्य धारा में जोड़ेंगे और विकाश की रफ्तार बढ़ेगी ग्राम पंचायत में आकलन कर रहे हैं और टीम गठित कर जो भी जगह छूटा है उसे बजट में जोड़ने के लिए सूची बनाने की बात कही।
Breaking News
भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा देवगढ़ पंचायत विधायक रामकुमार टोप्पो ने दिलाई स्वच्छता का शपथ।
Advertisement




