रिपोर्ट – मुन्ना साहू
सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड बैंक खोलने के लिए चयनित जगह पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक किस्मत लाल नंद ने भूमि पूजन किया और कहा कि ब्लड बैंक खुल जाने से जरूरतमंद मरीजों को खून के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। तथा हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लोगों की जरूरत को गंभीरता से लेते हुए ब्लड बैंक खोलने की मंजूरी दी है
जिसके कारण आने वाले समय में लोगों को खून के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।साथ ही कोरोना टीकाकरण महाअभियान में कार्यरत सभी कर्मचारियों को प्रस्सति पत्र वितरण किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) नम्रता जैन, बीएमओ नारायण साहू, प्रदीप गुप्ता, विवेक अग्रवाल, फिरोज खान, संतलाल बारिक, रामनारायण आदित्य, शहादत हुसैन, अमित आहूजा सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे