Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही थी। जिसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी थी। मानसून की पहली बारिश ने किसानों को खुशहाल (Happy) कर दिया। अब छत्तीसगढ़ के किसान आराम से धान के फसल की बुआई करेंगे।
Chhattisgarh Weather Update : मौसम विभाग ने आज भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जबरदस्त बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कल से बारिश की गतिविधि में कमी आएगी। लेकिन आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जमकर बारिश हो सकती है।