तेज आंधी तूफान के चलते पलटी नाव, दो युवक डूबे, एक की मौत

रायगढ़ : जिले में तेज आंधी तूफान के चलने से एक नाव पलट गई, जिससे 2 युवक नदी में डूब गए। इनमें से एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली । वहीं दूसरे का घटना के 45 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। उसकी तलाश की जा रही है। यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार , ग्राम जमाबहार निवासी दो दोस्त संदीप लकड़ा और रोशन मिंज शनिवार की दोपहर मछली पकड़ने  खम्हार पाकुट डैम गए हुए थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज आंधी तूफान के चलते उनकी नाव पलट गई।

आंधी-तूफान इतनी तेज थी की नाव पलटने से संदीप लकड़ा डैम में ही डूब गया। वहीं रोशन मिंज किसी तरह से बांध को पार करके बाहर चला गया।और उसने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। संदीप पानी में डूब चुका था। लोगों ने अपने स्तर पर उसे तलाशने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।