कोरबा : चोर को भागना महंगा पड़ गया. चोर भागते वक्त अंदाजा सही नहीं बैठा और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस बिच आरोपी को चोट तो लगी ही साथ ही उस पर अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ दी गई है. पुलिस आरोपी को चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के लिए ले जा रही थी. इस बिच आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर पुल से निचे कूद गया.
पुल से कूदने के बाद आरोपी को भी चोट आई है. जिसे अस्पताल में भर्ती करा गया. आरोपी के विरूद्ध पहले ही चोरी का अपराध दर्ज था. अब पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का और अपराध पुलिस ने दर्ज कर दिया. आरोपी चोर ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी के जेवर सर्वमंगला रेलवे ब्रिज के पहले पिलर में लगे लोहे के स्ट्रक्चर के नीचे छिपा दी.
इस दौरान रेलवे पुल के ऊपर पहुंचने पर विकास हिमघर आरक्षक अभिजीत को धक्का देकर रेलवे पुल से भागने लगा और फिर नीचे कूद गया. आरोपी पुल से कूद तो गया लेकिन वह पानी या रेत की जगह सीधे जमीन पर लैंड हुआ. जिससे उसके हाथ-पैर में काफी चोट आई गई.