आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अनिश्चित कालीन हड़ताल से खीचा हाथ, नहीं होंगे शामिल

रायपुर : छत्तीसगढ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ 28 /01/2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल मे शामिल नहीं। ज्ञात हो कि सभी संघ मिलकर संयुक्त मंच बनाए जिसमे सभी ने मिलकर 23/01/2023 से 27/01/2023 तक 5 दिन का महा पड़ाव जिसके लिए हमने संचनालय में इसकी सूचना 30 दिसम्बर को ही सचिव स्तर पर दे दिए थे।कलेक्टर,जिला,परियोजना सभी को दिया गया था बावजूद हमे एक दिन 24 का ही परमिशन मिला 22 ता शाम 6 बजे हमे एस डी एम के द्वारा बुलाकर एक दिन की परमिशन देते हुए बोले आप लोग 5 दिन की हड़ताल नहीं कर सकते अपने लोगो को मत बुलाओ ।हम लोगो ने कहा महोदय हमारे लोग बस्तर से भारी संख्या में निकल चुके है बहुत रायपुर भी आ गए हैं आप लास्ट मूमेंट मे बता रहे हो इस स्थिति में अब हमारे सभी लोग 23 को ही आएंगे और हड़ताल मे ही रहेंगे। और ऐसा ही हुआ। ….शेष 👇 नीचे…

24/01/2023 को हमारा लाखो की संख्या मे हड़ताल सफल हुआ शाम 5 बजे पुलिस फोर्स आती है और हमे हड़ताल समाप्त करने बोलती है हम लोग और हमारी संख्या बिल्कुल उठना नहीं चाह रहे थे।।तब सभी संघ की प्रांताध्यक्ष ने कहा आप हमारी मुलाकात मंत्री जी से करवा दो तो हमे अनिला भेड़िया जी से मुलाकात कराने की बात कह कर सभी अध्यक्ष को मंत्री जी के बंगला लेकर गए जबकि मंत्री भेड़िया जी ध्वजा रोहण के सिलसिले में बाहर गए हुए थे मुलाकात उनकी विशेष सहायक से बात हुई उन्होंने कहा आप लोगो की मांगो पर सरकार इस बजट में विचाराधीन है आप लोग हड़ताल समाप्त कर दो ।उसके सभी ने कहा हमारा 5 दिन का महा पड़ाव है हम पंडाल से हड़ताल स्थगित कर अपने अपने घर पर ही हड़ताल को करेंगे। ….शेष 👇 नीचे…

और हमारी प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू जी ने बाइट देते हुए ये भी बोली 28 को जो बजट पेश होने वाला है उसमे हमारी मांगो को रखा जा रहा है कि नहीं देख लेते है नहीं रखने की स्थिति मे हम 28 से अनिश्चित कालीन हड़ताल मे चले जाएंगे । जब हमारी विभागीय मंत्री अनिला जी के द्वारा हमारी मांगो को लेकर बजट पेश किया गया। पदमा जी का सभी संघ की अध्यक्ष से कहना था 15 साल पिछली सरकार को समय दिए तो हमारी मांग बजट मे है वर्तमान सरकार को भी समय देते है।लेकिन अन्य संघ इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए । कल 29/01/23 को कर्मचारी भवन बूढ़ा तालाब में सभी संघ की बैठक आहूत किया गया वहां पर भी हम लोगो ने कहा अभी हड़ताल करना उचित नहीं बजट देख लेते है हमारे लिए क्या प्रावधान है नहीं मिलने को स्थिति में हम फिर से सरकार के विरुद्ध एक लाख संख्या उतरेंगे तो हमारी बात किसी ने नहीं मानी इसलिए जुझारू संघ संयुक्त मंच से अनिश्चित कालीन हड़ताल मे नहीं जाने का फैसला लिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।