पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन की कार्यवाही : पीआईसी से हटाई गयी कांग्रेसी पार्षद

गरियाबंद : नगर पालिका गरियाबंद में अविश्वास प्रस्ताव के ताजा घटनाक्रम के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में शामिल हुई पार्षद एवं सभापति नीतू देवदास को पीआईसी से हटा दिया हैं। उनके बदले पार्षद रिखी राम यादव को पीआईसी सदस्य बनाया गया है। शनिवार को पालिका अध्यक्ष मेमन ने इसकी सूचना जारी की। अब तक नीतू देवदास नल–जल सभापति थी।

ज्ञात हो कि 2019 में भाजपा ने नगर पालिका में जोगी कांग्रेस के दो पार्षदों के सहयोग से सत्ता बनाई थी। इसमें जकाँ से निर्वाचित नीतू देवदास और पद्मा यादव ने भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था। समर्थन के चलते उसे पीआईसी सदस्य बनाते हुये सभापति का पद दिया गया था। किन्तु हाल ही में नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के विरुद्ध कांग्रेसी पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था ।

जिसमे कांग्रेस में शामिल हुई नीतू देवदास भी शामिल थी। जिसके चलते ये कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है की एक साल पहले दोनों पार्षद जोगी कांग्रेस का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गये थे। लेकिन इसके बाद भी वे अपने सभापति के पद पर अब तक काबिज थे।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।