छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से माँगा निर्वाचन कार्य को करने एंड्रायड मोबाइल, कहा नहीं खरीद सकते महंगे मोबाईल
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” संतोष देवांगन
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध है किया है की अधिकतर BLO आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है और इन कार्यकर्ताओ की मानदेय बहुत ही कम है 6500.की वेतन पर ही परिवार चलाना इसी से आंगनबाड़ी भवन जो किराए से चल रहा किराया भी देना। किराया भी विभाग के द्वारा लंबी समय से उपलब्ध नहीं हो रहा है। इस स्थिति मे हम लोग एंड्रायड मोबाइल नहीं खरीद सकते।
संघ ने बताया की विभाग की तरफ से उन्हें 2017 मे आंगनबाड़ी मे काम करने के लिए मोबाइल मिला था जो 2 वर्ष पूर्व ही खराब हो चुका है जिसके कारण प्रदेश की सभी कार्यकर्ता जो 7 जिले में मोबाइल प्राप्त हुआ था अपने विभागीय कार्य करने मे ही असमर्थ हो रहे है तो निर्वाचन कार्य के लिए केंद्र से जो गरूड़ एप लॉन्च हुआ है उसे डाऊनलोड करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से कहां है की हमें कार्य करने मे कोई आपत्ती नहीं लेकिन इस कार्य के लिए हमें निर्वाचन विभाग हमें नया मोबाइल उपलब्ध कराए जिससे हम जल्द से जल्द मोबाइल मे गरूड़ एप डाउन लोड कर निर्वाचन कार्य को बिना किसी परेशानी के सादर सदभावना सहित कर सके। इसके लिए संघ ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर , तहसीलदार तहसील कार्यालय रायपुर एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रायपुर और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर को सूचनार्थ किया है.उक्त जानकारी पदमावती साहू(प्रांताध्यक्ष)एवं भुनेश्वरी तिवारी (रायपुर जिला अध्यक्ष) ने दी।