रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पिता श्री नंदकुमार बघेल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम बघेल के पिता सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर गए थे, जहां उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। सीएम बघेल के पिता को आनन फानन में विशेष विमान से रायपुर लाया जा रहा है।
डाक्टर्स की टीम मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल का बालाजी हॉस्पिटल में चेकअप जारी है। और ये भी बताया जा रहा है कि मोशन और यूरिन न होने की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है। प्रारंभिक उपचार उत्तर प्रदेश में भी डॉक्टर्स की टीम ने किया था, लेकिन हालात खराब होने के कारण रायपुर रेफर कर दिया गया है। रूटीन चेकअप और तमाम प्रकार के जांच के बाद ही डॉक्टर की टीम करेगी।