मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की ‘तीजा-पोरा’ के तैयारी की तस्वीरें साझा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 30 अगस्त को पोला और हरितालिका तीज पर्व है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर तस्वीरें साझा की और लिखा – तीजा-पोला की तैयारी। श्रीमती जी ने ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान तैयार कर दिए हैं। शादी के बाद से ही मैंने उन्हें हर तीज त्योहार पर इतनी ही लगन से पकवान अपने हाथों से बनाते देखा है।

CM बघेल ने दिया गृहमंत्री अमित शाह को तीज पर्व का न्योता

छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ आगमन पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को देखने के लिए मुख्यमंत्री निवास में आमंत्रित किया है। उसी दिन पोला और हरितालिका तीज पर्व का आयोजन किया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल शाम गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात किया और बताया कि छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोक संस्कृति का रंग सभी त्योहारों में देखने को मिलता है। आपके छत्तीसगढ़ आगमन पर हम आपको इसकी झलक से परिचित कराना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ के निवासी अपनी मिट्टी से जुड़े त्योहार बड़े धूमधाम और उल्लास के साथ मनाते हैं।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।