✍️जिला प्रमुख रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद
गरियाबंद : जिला मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर झरगांव स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री रामानुज नेताम ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर उन्होंने देशवासी जिला वासी क्षेत्रवासियों की 75वीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

तत्पश्चात उन्होंने कहां की आज देश के आजादी को 75 वीं वर्ष पूर्ण हो गए यह पूरे देश के लिए एक स्वर्णिम और गौरव का क्षण है यह स्वर्णिम अवसर पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है यह अवसर हमें हमारे देश के लिए बलिदान दिए लाखों बलिदानियों के शौर्य और पराक्रम की याद दिलाता है।
स्वतंत्रता दिवस की इस पावन अवसर पर मैं आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों और अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानों को सादर नमन करता हूं इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल प्रांगण में रिमझिम बारिश में छात्र-छात्राएं शिक्षक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे-

टेकराम साहू, जय लाल पांडे प्रधान पाठक, प्रेम हंसराज ,नेताम सर ,मानसिंह नागेश ,अशोक कुमार माझी, रासबिहारी नागेश, सूजन राम साहू ,सरस्वती नेताम ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता त्रिलोका जगत, नोकेचंद्र दास, मोहन नागेश, लक्ष्मण चक्रधारी, राहुल नागेश ,हेमचंद चक्रधारी, एवं आदि उपस्थित रहे




