कांजी हाउस के पास जी ई रोड में क्रॉसिंग नहीं होने से लोग परेशानी

कुम्हारी : आपको बता दें की परसदा से आने वाले व्यक्तियों को रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम का सामना करना पड़ता है और जी रोड में कांजी हाउस के पास क्रॉसिंग था उसको बंद कर दिया गया है जिससे कुम्हारी शहर या मार्केट जाने के लिए लोगों को 1 किलोमीटर एक्स्ट्रा दूरी तय करना पड़ रहा है ।पूरा कुम्हारी  शहर में दो ही जगह पासिंग दिया गया है एक क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के पहले और दूसरा ओवर ब्रिज के बाद यह दोनों  बहुत दूर-दूर में होने के कारण लोगों को असुविधा हो रही है काजी हाउस से नगर पालिका और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आने के लिए 1 किलोमीटर का दूरी तय करना पड़ता है जिससे समय और पैसे दोनों का नुकसान आम आदमी को झेलना पड़ा है।

वही ओवर ब्रिज के काम भी अब तक पूरा नहीं हो सका वहीं पर पासिंग दिया गया है जहां हमेशा जाम लगा रहता है लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ओवर ब्रिज के बाद बने पासिंग से आवागमन करते हैं। और वहीं पर ट्रैफिक पुलिस वालों का चेकिंग पॉइंट भी बनाया गया है जहां रोज दोपहिया चार पहिया वाहनों की निरंतर चेकिंग किया जाता है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।