“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” संतोष देवांगन
दुर्ग- 01 अक्टूब,राज्य स्तरीय स्वच्छता जागरूकता रथ का भ्रमण जिला दुर्ग के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.) ग्राम पंचायतों में किया गया। पंचायत मंत्री द्वारा राज्य स्तर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये गये स्वच्छता रथ का भ्रमण 01 अक्टूबर को ग्राम पंचायत ढौर दुर्ग, पथरिया (सह) धमधा एवं पतोरा पाटन में किया गया। स्वच्छता रथ में लगे एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से ओ.डी.एफ. स्थायित्व, ओ.डी.एफ. प्लस, गीले एवं सुखे कचरे का प्रबंधन, ग्रे एवं ब्लैक वाटर का प्रबंधन, शौचलय का नियमित उपयोग, शौचालय का तकनीकी सुधार, गोबर गैस संयंत्र स्थापना आदि की जानकारी को शैक्षणिक फिल्म के माध्यम से दिखाकर प्रचार-प्रसार किया गया।
जिला स्तर पर भी तैयार किये गये 01 स्वच्छता जागरूकता रथ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये 15 सितम्बर, 2021 से 02 अक्टूबर, 2021 तक ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया। जिसमें जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा एवं पाटन के कुल 90 ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया। 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर रथ यात्रा कार्यक्रम पूर्ण कर समापन किया जावेगा।भारत की आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ अंतर्गत जिला स्तर पर विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में कार्य कर रहे स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह की लगभग 3400 महिलाओं द्वारा निरंतर 17 दिनों में ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह द्वारा श्रमदान के माध्यम से ग्राम पंचायत की साफ-सफाई, घर-घर सम्पर्क कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी गई, किशोरी बालिका एवं महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गई, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शाला के बच्चों के साथ हाथ धुलाई गतिविधि का आयोजन, स्वच्छता शपथ आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया।