नवागांव बी में कर्मचारी संगठन के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

पाटन : हमारा जीवन पूर्ण रूप से पेड़ पौधों पर निर्भर करता है इन से फैली हरियाली से ही प्राकृतिक और जीवन में खुशहाली आती है हरियाली से खुशहाली की पुरातन सोच को साकार करने हमारे संस्था कर्मचारी संगठन नवागांव भी की पहल पर 10 जुलाई सन 2022 को ग्राम नवागांव बी के श्मशान घाट के मध्य आज सगन वृक्षारोपण किया गया देव वृक्ष बरगद व पीपल का पूजा अर्चना कर वृक्षारोपण की शुरुआत किया गया है।

वही ग्राम के कर्मचारी संगठन, बैंक कर्मचारी, सैनिक, सचिव, रोजगार सहायक, युवाओं, वरिष्ठजनों ने मिलकर यहां नीम आंवला बरगद पीपल करण गुलमोहर अशोक बदाम विविध किस्म के 101 पौधे रोपित किए गए हैं ।इस कार्यक्रम में शामिल श्री- हेमलाल साहू शिक्षक, श्री टहल राम नेताम बीएसएफ, श्री शिवप्रसाद साहू पंचायत सचिव, निरंजन साहू शिक्षक, जयप्रकाश साहू शिक्षक ,विनय साहू शिक्षक भूपेश साहू शिक्षक, उमाशंकर साहू कैशीयर होमेंद्र साहू थल सेना,ललित साहू स्वास्थ्य विभाग, महेंद्र साहू शिक्षक ,चंदूलाल टंडन कंप्यूटर ऑपरेटर, वेदप्रकाश साहू पुलिस ,ओमप्रकाश साहू थल सेना ,दयानंद साहू थल सेना, देवेंद्र साहू ,थल सेना,ठामनलाल साहू थल सेना ,हीरामन साहू थल सेना, खिलावन कोर्राम थल सेन, राजेश नेताम थल सेन, सोनसाय साहू थल सेन, रवि साहू शिक्षक्, भीषम साहू रोजगार सहाय, लालिमा चंद्राकर शिक्षिका सहित अन्य उपस्थित थे! संस्था के अनुरोध ग्राम पंचायत नवागांव बी के उक्त स्थल पर तार घेरा व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इस हरित पहल की सराहना करते हुए हमें प्रोत्साहित किया।    //बेल्हारी से अभिषेक सेन की रिपोर्ट//

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।