छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ मैनपुर से संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट
गरियाबंद : जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर अंतर्गत ग्राम पंचायत मठिया के प्राथमिक शाला की छात्र कुमारी नीलम साहू का नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं में चयन होने से संकुल के सभी शिक्षक एवं उसके परिवार वाले और ग्राम पंचायत मटिया क्षेत्रवासी में खुशी की लहर है कुमारी नीलम साहू के माता पिता डाकेश्वर साहू, त्रिवेणी साहू नीलम साहू के नवोदय विद्यालय में चयन सुनकर खुशी से झूम उठे
नीलम साहू के चयन की खबर सुनकर बधाईयो का ताता लगा हुआ है बधाई देने वाले प्रमुख रूप से प्राथमिक शाला के प्राचार्य सुरेश यादव , शिक्षक किसन साहू , सरपंच कामसिंग ध्रुवा, सचिव घनस्याम नागेश एवं उपस्थित ग्रामीण हुलार नागेश, मेट संग गोहरापदर के सचिव तुलाराम बीसी, रोजगार सहायक श्याम लाल यादव, महेंद बीसी, नेहरू बीसी, कैलास बीसी, राजेंद्र सोनवानी, नील कुमार सोनवानी, किशोर बीसी, चौहान बीसी, देसरन बीसी, सुभाष बीसी, कुंजबिहारी बीसी आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दिए है