✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद : गरियाबंद पुलिस ने जांजगीर जिला के जेल से भागे अपहरण और बलात्कार के आरोपी को पकड़ कर जांजगीर पुलिस को सुपुर्द किया है गरियाबंद पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जांजगीर जिला के मुलमुला थाना में जेल में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी दुर्गा प्रसाद साहू
पिता कमला प्रसाद साहू को उपचार हेतु जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था। जहां से सुरक्षा कर्मी को चकमा देकर आरोपी भाग गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के पतासाजी में जुट गई।जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदेश के समस्त पुलिस अधीक्षकों से फरार अपराधी के पता तलाश करने के लिए संपर्क में थे। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जेआर ठाकुर द्वारा फरार बन्दी के पता तलाश करने स्पेशल टीम को निर्देशित किया गया।
स्पेशल टीम प्रभारी प्रधान आरक्षक अंगद राव वाघ के नेतृत्व में टीम उक्त फरार अपराधी के पता तलाश में जुट गए। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति गरियाबंद बस स्टैंड के आस पास घूम रहा है। सूचना पर तत्काल स्पेशल टीम द्वारा तस्दीक किया गया। तस्दीक पर संदिग्ध व्यक्ति जांजगीर जिला जेल से फरार अपराधी दुर्गा प्रसाद साहू के रूप में पहचान होने पर तुरंत जांजगीर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। जिस पर जांजगीर पुलिस टीम गरियाबंद पहुंचकर अपराधी को अपने सुपुर्द में जांजगीर रवाना हुए। उक्त कार्यवाही में स्पेशल टीम प्रभारी प्रधान आरक्षक अंगद राव वाघ, चूड़ामणि देवता, जयप्रकाश मिश्रा, आरक्षक सुशिल पाठक, यादराम ध्रुव, रविन्द्र सिन्हा, हरीश साहू की सराहनीय भूमिका रही।