
✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ कॉम जिला प्रमुख रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद
गरियाबंद जिले के अंतर्गत मैनपुर विकासखंड के माध्यमिक शाला मुचबहाल में पदस्थ शिक्षक श्री हेम सिंह मांझी का सेवानिवृत्त होने पर संकुल केंद्र मुचबहाल में संकुल स्तरीय भव्य विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया संकुल केंद्र के समस्त शिक्षक समस्त ग्रामवासी एवं विद्यार्थियों के द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में उनके शिक्षक ही जीवन के समस्त पहलू पर प्रकाश डाला गया श्री मांझी जी की अनुशासित कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदार शिक्षक थे कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक ने माझी जीके व्यक्ति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह एक मिलनसार समय के पाबंद एवं ड्यूटी के प्रति सजग तथा बहू आयामी चहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उनके सेवानिवृत्त पर दुख प्रकट करते हुए संकुल प्राचार्य जी ने उनके कार्यकाल में बच्चों को सिखाया गया विशेष गुण तथा उनके योगदान का प्रकाश डालें व एक बेहतर कर्तव्यनिष्ठा शिक्षक थे समस्त क्रियाकलाप में उनका अतुलनीय योगदान रहा श्री माझी जी शिक्षा सामाजिक धार्मिक आदि क्षेत्र उनका उत्कृष्ट योगदान रहा
मांझी जी का जीवन गाथा कहां से और कब तक
श्री हेम सिंह मांझी (शिक्षक प्रधान पाठक )ग्राम देवभोग विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़
उदय मान भास्कर की प्रथम किरण सौभाग्य के ज्ञानी विचारशील ममता दया प्रेम स्नेह तथा राष्ट्र निर्माण के व्यक्तित्व के धनी का अभिनंदन कर हम अभी मुक्त हैं अपनी कल्पना में अभी स्मरण करते हुए मनमोहक सेवा कार्यों से अभिशप्त होकर मन की तरंगों से सत्कर्म के पद पर अग्रसर होते हुए विद्यालय के कार्यों में स्वदेश दीपक की तरह प्रकाश में रहते हैं अपने द्वारा समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिए युवा पीढ़ी को गढ़ने का दायित्व निभाया श्री हेम सिंह मांझी ग्राम देवभोग के विकासखंड देवभोग में जन्मे 01-04- 1960 को हुआ एवं सारी पढ़ाई अपने ग्राम में ही अपने माता-पिता की सहयोग की द्वारा हुआ की उनकी प्रथम नियुक्ति 14-03 -1981 को प्रथम पद स्थापना शाला नवीन कन्या प्राथमिक शाला जिडॉर में हुआ उसके बाद माध्यमिक शाला जिडॉर बालक आश्रम कुल्हाड़ी घाट फ़िर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुचबहाल में 6 वर्ष शिक्षा देने के बाद हायर सेकेंडरी गोहरापदर में प्राचार्य के पद पर रहे सन 2009 में पूर्व माध्यमिक शाला मुचबहाल में प्रधान पाठक के पद में 2022 तक कार्यरत थे सेवानिवृत्त के इस पावन अवसर पर आपके स्वस्थ व चिरायु जीवन की कामना करते हुए शाला परिवार व समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत मुच् बहाल अनेक प्रकार की भेंटे प्रदान किए





